People’s Union for Democratic Rights

A civil liberties and democratic rights organisation based in Delhi, India

२६ जनवरी २०११ को दक्षिण दिल्ली के तुगलकाबाद क्षेत्र में स्थित एक फेक्टरी में आग लगने से १३ मजदूरों की मौत हो गयी और ५-६ मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. लभग ७ महीनों तक बाद भी मजदूरों के परिवारों को मुआवजा दिए जाने या इन मजदूरों की मौत के लिए जिम्मेवार लोगों के खिलाफ कार्यवाही के नाम पर कुछ खास नहीं हुआ है. प्रस्तुत छोटी रिपोर्ट उस सर्वव्याप्त गैरबराबरी के सम्बन्ध में है जो करोड़ों मजदूरों की जिंदगियों (और मौत) को नियंत्रित करती है. साथ ही यह रिपोर्ट वैश्वीकरण के इस दौर में अनौपचारिक छेत्र के मजदूर बाज़ार के अन्यायी ढांचे के सम्बन्ध में है.

To download the report, click below:
बेमानी जिंदगियाँ: एक ओद्योगिक दुर्घटना और उसके बाद के घटनाक्रम

For the English version of the report, click below:
Shocking Callousness and Neglect: A Report on Industrial Accident and its Aftermath

Please follow and like us: